श्योपुर। दुर्गा रैली के दौरान मारपीट का एक मामला सामने आया है. जहां कलेक्टर के स्टेनो ने अपने साथियों के साथ एक दंपति की पिटाई कर दी. घटना शहर के कोतवाली इलाके के आनंद नगर की बताई गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची डायल 100 ने दंपति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
दुर्गा रैली के दौरान कलेक्टर के स्टेनो ने दंपती से की मारपीट, पुलिस ने साधी चुप्पी - कलेक्टर ने स्टेनो ने दंपती से की मारपीट
विजयदशमी के मौके पर एक दंपति के साथ मारपीट की गई है. घटना के बाद घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कलेक्टर ने स्टेनो ने दंपती से की मारपीट
बताया जा रहा है कि मामूली बात पर विवाद की स्थिति बनी और दंपति पर कलेक्टर के स्टेनो ने हमला कर दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. हमले के दौरान घायल श्याम का इलाज अस्पताल में जारी है. हालांकि पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है और मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में किसी भी तरह का मामला दर्ज नहीं किया गया है.
Last Updated : Oct 9, 2019, 6:20 AM IST