मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्योपुर: पॉलिटेक्निक कॉलेज में 23 मई को होगी लोकसभा चुनाव की मतगणना, तैयारियों में जुटा प्रशासन - पॉलिटेक्निक कॉलेज

19 मई को हुए मतदान के साथ ही लोकसभा चुनाव 2019 के सभी चरणों के मतदान खत्म हो गए है. वहीं 23 मई को होने वाले मतगणना के लिए जिला निर्वाचन आयोग द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. श्योपुर शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज के सेकेंड फ्लोर पर 23 मई को लोकसभा चुनावों की मतगणना की जाएगी.

पॉलिटेक्निक कॉलेज, श्योपुर

By

Published : May 19, 2019, 11:44 PM IST

श्योपुर। 19 मई को हुए मतदान के साथ ही लोकसभा चुनाव 2019 के सभी चरणों के मतदान खत्म हो गए है. अब चुनाव के परिणाम 23 मई को आएंगे. वहीं 23 मई को होने वाले मतगणना के लिए जिला निर्वाचन आयोग द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. श्योपुर शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज के सेकेंड फ्लोर पर 23 मई को लोकसभा चुनावों की मतगणना की जाएगी.

शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में श्योपुर विधानसभा सीट और विजयपुर विधानसभा सीट की अलग-अलग कक्षों में मतगणना की जाएगी. मतगणना के दौरान मतगणना केंद्र सहित आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. वहीं मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा बिना पास वाले लोगों को मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

पॉलिटेक्निक कॉलेज, श्योपुर

मतगणना के लिए श्योपुर और विजयपुर विधानसभा सीट के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएंगी और 24-24 राउण्ड में गिनती कराई जाएगी. मतगणना के लिए 500 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. मतगणना की पूरी वीडियोग्राफी होगी और हर टेबल पर निगरानी के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही सुरक्षा कर्मियों के अलावा मतगणना केंद्र के अंदर सीसीटीवी कैमरों के द्वारा मतगणना की निगरानी की जाएगी. कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारी मतगणना पर नजर रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details