श्योपुर। कोरोना संदिग्ध कैदियों के लिए ढेंगदा स्थित कोविड वार्ड के पास बनाई गई अस्थाई जेल से गुरुवार देर रात एक कैदी फरार हो गया. सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात जेल प्रहरियों में हड़कंप मच गया. वहीं सर्चिंग के कुछ ही घंटे बाद ही जेल प्रहरियों को कैदी मिल गया, जिसे पकड़कर कड़ी सुरक्षा में रखा गया है.
आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपी मोनू माली को जिला कोर्ट ने जेल भेजा था, जिसकी कोरोना जांच करवाए जाने के बाद जेल प्रबंधन ने रिपोर्ट आने तक उसे अस्थाई जेल में रखा था. गुरुवार को रात 9 बजे मौका मिलते ही आरोपी कैदी खिड़की से कूदकर फरार हो गया. जानकारी मिलते ही जेल प्रहरी और जेलर द्वारा फरार कैदी की आसपास के इलाके में तलाश की गई, लेकिन कैदी का कोई सुराग नहीं लग सका.