श्योपुर। विजयपुर में सात साल की कोरोना संक्रमित बच्ची का अपने भाई के लिए मदद की गुहार लगाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में बच्ची अपने मानसिक रूप से बीमार भाई के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगा रही है, मासूम बच्ची का कहना है कि, उसका 10 साल का भाई घर पर अकेला है और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है, पड़ोसी घर पर ना तो किसी खाना देने वाले को आने दे रहे हैं और न पानी देने वाले को. ऐसे में वो बिना खाये पिए कैसे रहेगा.
कोरोना पॉजिटिव मासूम बच्ची ने भाई की मदद के लिए प्रशासन से लगाई गुहार, देखें वीडियो
विजयपुर में सात साल की कोरोना संक्रमित बच्ची का अपने भाई की लिए मदद की गुहार लगाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में बच्ची अपने मानसिक रूप से बीमार भाई के लिए प्रशासन खाद्य सामग्री घर पहुंचने की गुहार लगा रही है.
दरअसल, विजयपुर के गांधी बाजार के मोती महल में एक परिवार के सभी सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया, लेकिन परिवार के एक बच्चे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके चलते वो अकेला घर पर है. अपने उसी भाई की मदद के लिए बहन प्रशासन से मदद की गुहार लगा रही है.
बच्ची का कहना है कि, उसके पापा ने कलेक्टर से भी मदद मांगी है, ताकि उसके भाई के लिए घर पर खाने का इंतजाम हो सके, लेकिन अभी तक कलेक्टर साहब की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.