श्योपुर। जिला कांग्रेस कमेटी ने श्योपुर-कोटा हाईवे पर प्रेमसर कस्बे के पास चक्का जाम लगाकर नए कृषि कानून का विरोध किया है. कार्यकर्ताओं ने करीब 2 घंटे तक हाईवे को जाम रखा, जिसकी वजह से इस रूट से आने-जाने वाले वाहन चालकों और यात्रिओं को असुविधाओं का सामना करना पड़ा. कांग्रेस कमेटी के इस चक्का जाम में प्रदेश व्यापी यात्रा लेकर गुरुवार की देर रात श्योपुर पहुंचे सेवादल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी थोड़ी देर के लिए इस यात्रा में शामिल हुए. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता प्रेमसर इलाके के कुछ किसानों के साथ चक्काजाम कर के सड़क पर बैठ गए. दोपहर 2 बजे तक कांग्रेस का चक्का जाम चलता रहा. इसके बाद उन्होंने नारेबाजी की और नए कृषि कानून को लेकर विरोध जताया.
श्योपुरः कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस का चक्काजाम - farm law
श्योपुर में जिला कांग्रेस कमेटी ने श्योपुर-कोटा हाईवे पर प्रेमसर कस्बे के पास चक्का जाम कर नए कृषि कानून का विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने करीब 2 घंटे तक हाईवे को जाम रखा.
अगर सरकार इस कानून को वापस नहीं लेगी तो करेंगे उग्र आंदोलन
चक्का जाम पर बैठे कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल ने नए कृषि कानून को काला कानून बताकर विरोध किया और केंद्र की मोदी सरकार व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर निशाना साधकर उन्हें किसान विरोधी बताया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल सिंह चौहान ने कृषि बिल के विरोध में कार्यकर्ताओं के साथ जमकर नारेबाजी की और केंद्र सरकार से इस काले कानून को हर हाल में वापस लेने की मांग की. कहा अगर सरकार इस कानून को वापस नहीं लेगी तो वे किसानों के साथ सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे. उधर जिले की वीरपुर तहसील मुख्यालय पर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने भी नए कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन किया है.