श्योपुर। कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस जंग में सभी लोग कोरोना योद्धाओं की हौसला अफजाई कर रहे हैं. गुरुवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस और डॉक्टरों पर फूलों की बारिश की और उनका सम्मान किया.
कोरोना योद्धाओं का कांग्रेस कार्यककर्ताओं ने फूलों से किया स्वागत, बांटे मास्क - कोरोना योद्धाओं का स्वागत
मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. कोरोना योद्धा लगातार देश की सेवा में खड़े हुए हैं. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बिना अपनी जान की परवाह किए सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे ही कोरोना योद्धाओं का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
श्योपुर न्यूज
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना जैसी महामारी को लेकर लोगों को जागरूक किया. साथ मास्क पहनाने का अभियान चलाया. कोरोना जैसी महामारी में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मचारी, सफाईकर्मी बिना अपनी जान की परवाह किए दिनरात सेवाएं दे रहे हैं. उनका स्वागत किया जा रहा है.