श्योपुर। प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर बीजेपी ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ घंटानाद आंदोलन किया. इसका जवाब देने के लिए प्रदेशभर में कांग्रेस पार्टी ने हर जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, लेकिन श्योपुर कांग्रेस विधायक बाबू जांडेल इसमें मौजूद नहीं रहे, जिसके बाद वे मीडिया के सवालों के घेरे में आ गए.
बीजेपी के घंटानाद आंदोलन पर कांग्रेस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, विधायक के मौजूद नहीं रहने पर उठे सवाल - श्योपुर न्यूज
जिले में बीजेपी के घंटानाद आंदोलन को काउंटर करने के लिए कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, लेकिन कांग्रेस विधायक बाबू जांडेल इसमें मौजूद नहीं रहे. मीडिया ने इस पर भी कई सवाल किए.
श्योपुर में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजारा कुछ फीका-फीका सा रहा. कांग्रेस विधायक बाबू जांडेल के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद ना होने पर जब मीडिया ने ब्रजराज सिंह चौहान से सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी दी गई होगी कि ये प्रवक्ता लेवल की कॉन्फ्रेंस है, हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि फिर भी उन्हें उपस्थित रहना चाहिए था.
इस नजारे को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि अंदर ही अंदर कुछ अलग माजरा है. विधायक और जिला अध्यक्ष का धड़ा अलग होता दिखाई दे रहा है. ब्रजराज सिंह चौहान का कहना है कि कार्यकर्ताओं को सूचना समय पर नहीं मिल पाई, लेकिन फिर भी जिला संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे. साथ ही कहा कि ये बात मायने नहीं रखती कि पत्रकार वार्ता में सभी लोग मौजूद रहें, बल्कि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस सरकार की ओर से कार्यकर्ताओं की रीति-नीति आम जनता तक पहुंचाने के लिए रखी गई थी.