श्योपुर। लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए नेता गंदी-गंदी गाली देने से भी गुरेज नहीं कर रहे. सत्ता के नशे में चूर कांग्रेस के विधायक बाबूलाल जंडेल ने दो विधायकों का नाम लिए बगैर गंदी-गंदी गालियां दी हैं. इस दौरान वो ये कहते भी नजर आए कि अगर विपक्ष में होते तो धरने पर बैठ जाते. सत्ता में हैं इसलिये ऐसा नहीं कर सकते.
कांग्रेस MLA ने दी विधायकों को गंदी-गंदी गालियां, लोगों से कहा गोलियां चलाऊं क्या - श्योपुर
श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल दो विधायकों को गालियां देते नजर आए. वे किसान फसल खरीदी बंद होने की वजह से किसानों से मिलने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने विधायकों का नाम लिए बगेर उन्हें गालियां दी.
विधायक बाबूलाल जंडेल ने कहा कि वह गोली चलाएं क्या. पूरा मामला उस वक्त का है जब किसान फसल खरीदी बंद होने की वजह से नगदी के साइलो बैग केन्द्र पर हंगामा कर रहे थे. इसी दौरान कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल मौके पर पहुंचे और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए दो विधायकों को गंदी-गंदी गालियां देने लगे.
सत्ता के नशे में चूर कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल की इस हरकत के बाद अब देखना होगा कि कांग्रेस के प्रदेश हाईकमान इस पूरे मामले पर क्या एक्शन लेंता है. बाबूलाल जंडेल श्योपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक है.