श्योपुर। अक्सर विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए रहने वाले कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. कांग्रेस विधायक ने बीते दिन सीएम शिवराज का बिना नाम लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कांग्रेस विधायक ने सीएम शिवराज पर की अभद्र टिप्पणी, वीडियो वायरल - श्योपुर न्यूज
कांग्रेस विधायक ने बीते दिन सीएम शिवराज का बिना नाम लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि ये वीडियो रविवार देर शाम का है. जिसमें विधायक किसानों से बात करते हुए कह रहे हैं कि हमारी सरकार थी, तब किसानों के गेहूं 2100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी की गई थी. गेहूं की बात की जाए तो एक-एक ट्रॉली में एक-एक क्विंटल मिट्टी होने के बावजूद हमने किसानों को वही दाम दिए थे, लेकिन राज्य में सरकार बदल जाने के बाद 100 ग्राम मिट्टी होने के बाद वे उनके दाम नहीं दे पा रहे हैं.
इस दौरान विधायक ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, इस मामले में बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जाट ने विधायक जंडेल की अभद्र भाषा पर कड़ी आपत्ति जताते हुए निंदा की है, उन्होंने कहा कि विधायक को माफी मांगनी चाहिए.