श्योपुर। समर्थन मूल्य पर फसल खरीदी बंद होने के विरोध को लेकर बुधवार को कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल किसानों के साथ बडौदा कृषि उपज मंडी के बाहर श्योपुर कुहांजापुर हाइवे पर बैठ गए और चक्काजाम किया. करीब साढ़े 3 घंटे तक यह चक्काजाम चला, जिसकी वजह से हाइवे पर आवागमन भी पूरी तरह से बंद रहा. जिसके चलते वाहन चालक और स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
चक्काजाम की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम रूपेश उपाध्याय ने विधायक से धरना समाप्त करने के लिए कहा. लेकिन विधायक अपनी मांग पर अड़े रहे और धरने को खत्म नहीं किया. वहीं एसडीएम के दोबारा कहने पर विधायक ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और जाम को खुलवाया. इसी तरह श्योपुर-जैदा मंडी बायपास पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल चौहान ने भी समर्थकों और किसानों के साथ धरना दिया. जिसे प्रशासन को ज्ञापन सौंपने के बाद समाप्त किया गया.