मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक ने मंत्री तुलसी सिलावट पर लगाए गंभीर आरोप, जिला अस्पताल को बताया मरघट

श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल ने जिला अस्पताल को मरघट बताया हैं, उन्होंने मंत्री तुलसी सिलावट पर गुटबाजी का आरोप भी लगाया है. साथ ही मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही है.

By

Published : Sep 5, 2019, 9:43 PM IST

कांग्रेस विधायक ने मंत्री तुलसी सिलावट पर लगाए गंभीर आरोप

श्योपुर। शहर के जिला अस्पताल को कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल ने मौतों का अस्पताल बताया और अपनी ही सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट को घेरते हुए अनदेखी के आरोप लगाए. अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने की वजह से यहां के मरीजों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. हालात ये है कि अस्पताल में एक भी विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं है.

कांग्रेस विधायक ने मंत्री तुलसी सिलावट पर लगाए गंभीर आरोप
जानकारी के अनुसार अस्पताल में मरीज इलाज के लिए इधर- उधर भटक कर वापस घर लौटने को मजबूर हैं. इलाज के अभाव में दो महिलाओं की भी मौत हो चुकी है, फिर भी व्यवस्थाएं बनाने के नाम पर मौजूद डॉक्टरों के ट्रांसफर किए जा रहे हैं, जिसकी वजह से दों डॉक्टरों ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया.विधायक ने बताया कि श्योपुर में डॉक्टरों की भारी कमी है, वे कई बार मंत्री तुलसी सिलावट को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन उनका इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है. उन्होंने मंत्री पर गुटबाजी के आरोप भी लगाए और कहा कि 6 से 8 तारीख के बीच मुख्यमंत्री मिलेंगे नहीं तो अस्पताल पर ताला लगा देंगे. विधायक ने कहा कि ये अस्पताल नहीं मरघट बन चुका है, इसमें लोगों की जान जा रही है, उन पर कोई भी कार्रवाई हो जाए इसकी उनको कोई परवाह नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details