कांग्रेस विधायक ने मंत्री तुलसी सिलावट पर लगाए गंभीर आरोप, जिला अस्पताल को बताया मरघट - व्यवस्थाएं
श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल ने जिला अस्पताल को मरघट बताया हैं, उन्होंने मंत्री तुलसी सिलावट पर गुटबाजी का आरोप भी लगाया है. साथ ही मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही है.
कांग्रेस विधायक ने मंत्री तुलसी सिलावट पर लगाए गंभीर आरोप
श्योपुर। शहर के जिला अस्पताल को कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल ने मौतों का अस्पताल बताया और अपनी ही सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट को घेरते हुए अनदेखी के आरोप लगाए. अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने की वजह से यहां के मरीजों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. हालात ये है कि अस्पताल में एक भी विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं है.