श्योपुर।श्योपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल (Congress MLA Babulal Jandel) का एक और विवादित बयान सामने आया है. इस बार जंडेल ने कहा कि में कानून की किताब को सीएम की छाती पर जलाकर उनकी आंखों में फेंक दूंगा. विधायक जंडेल यहीं नहीं रूके. उन्होंने क्षेत्रिय सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थकों को दलाल तक कह दिया. विधायक जंडेल अक्सर विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते है. इससे पहले भी जंडेल ने विधानसभा में कपड़े फाड़कर सूर्खियां बटोरी थी.
विधानसभा में जलाऊंगा संविधान की किताब
विधायक बाबूलाल जंडेल ने आगे कहा कि, महाविर सिसोदिया अधिकारियों को धमकाता है. सिसोदिया केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का चेला है. यह मुआवजे की राशि में घपला कर नेताओं में बांट लेते है. मैं किसानों की परेशानी लेकर अधिकारियों के पास गुहार लगाने आया हूं. मेरे पास 3 हजार किसानों के आवेदन पड़े है. मैं इन आवेदनों को विधानसभा में ले जाऊंगा अगर इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं कानून की किताब मुख्यमंत्री के सीने पर जलाकर उनकी आंखों में फेंक दुंगा. मैं संविधान की किताब को विधानसभा में जलाऊंगा.
मंत्री नरेंद्र सिंह का है दिमाग खराब
नरेंद्र सिंह तोमर हमें मिलते ही नहीं है. जब वह क्षेत्र में आते है तो उनको उनके दलाल घेर लेते है. उनका दिमाग ही खराब है. यदि वो क्षेत्र में आकर मुझसे बात करेंगे तो मैं सभी दलालों की पोल खोल दूंगा.
मध्य प्रदेश में 'कुर्ता फाड़' राजनीति: कांग्रेस विधायक भूले गरिमा, विधानसभा परिसर में फाड़े कपड़े