मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्योपुर में कार्यकर्ताओं से किया संवाद, लंच के दौरान खाने पर टूटे कार्यकर्ता

श्योपुर जिले में आज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संवाद कार्यक्रम के जरिये पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए सिंधिया को अपनी समस्याओं से रू-ब-रू कराया.

सिंधिया ने श्योपुर में कार्यकर्ताओं से किया संवाद

By

Published : Oct 13, 2019, 11:59 PM IST

श्योपुर। ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करने आज श्योपुर जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका शहर भर में कई जगहों पर स्वागत किया. संवाद कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं से सिंधिया को रू-ब-रू कराया. वहीं कार्यक्रम खत्म होने के बाद खाने पर वहां मौजूद कार्यकर्ता और पब्लिक टूट पड़ी.

सिंधिया ने श्योपुर में कार्यकर्ताओं से किया संवाद

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोती कुंज गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बंद हॉल में जनसंवाद किया. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी से नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि सरकार बनने के बाद उनकी सुनवाई होगी, लेकिन सिर्फ विधायकों की सरकार चल रही है. उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. सिंधिया ने सभी की समस्याएं सुनते हुए समाधान किए जाने का आश्वासन दिया. इस दौरान किसान संगठन, डॉक्टर और वकीलों ने भी सिंधिया से मुलाकात की और अपनी समस्याएं बताई.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जो भी हर क्षेत्र के मुद्दे हैं उन्हें वो सुलझाने का काम कर रहे हैं, ये उनकी जिम्मेदारी है एक जनसेवक के नाते और उसी जिम्मेदारी को वो अमल कर रहे हैं. सिंधिया ने बताया कि मंगलवार को वह दिल्ली जाएंगे और जिन राज्यों में चुनाव होने हैं उसकी तैयारी करेंगे.

वहीं पत्रकारों ने जब भिंड में मोदी और अमित शाह के साथ होर्डिंग में फोटो होने की बात पर सवाल किया तो सिंधिया ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, कर्जमाफी को लेकर सीएम कमलनाथ द्वारा सिंधिया के बयान पर पलटवार किए जाने के मामले में उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details