मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अध्यादेश नीति के विरोध में उतरे किसान, 3 घंटे तक किया चक्काजाम - श्योपुर-बड़ौदा हाइवे पर चक्काजाम

अध्यादेश नीति के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों ने श्योपुर-बड़ौदा हाइवे पर 3 घंटे तक चक्काजाम लगाया, जहां प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की गई.

ordinance policy protest
अध्यादेश नीति का विरोध

By

Published : Sep 21, 2020, 1:36 AM IST

श्योपुर। केंद्र सरकार की नई अध्यादेश नीति के विरोध में जिले के किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता लामबंद होकर सड़क पर उतर गए. इस दौरान श्योपुर-बड़ौदा हाइवे पर स्थित चंद्रपुरा गांव के पास करीब 3 घंटे तक चक्काजाम लगाया गया, जहां सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

सरकार द्वारा संसद में किए गए अध्यादेश के विरोध में किसान संगठन ने चक्काजाम किया, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गया, जिन्होंने किसानों को समझाइश देकर हंगामा शांत कराया. हालांकि लगभग 3 घंटे तक हाइवे से गुजरने वाले यात्रियों को कड़ी धूप में परेशानियों का सामना करना पड़ा.

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेश जाट ने बताया कि किसानों के साथ मिलकर हाइवे पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया, जिसमें अध्यादेश नीति का विरोध किया गया. इस दौरान किसानों की फसल का मिनिमम रेट को फिक्स कराने की मांग की गई. वहीं अगर इससे नीचे कोई माल खरीदना है, तो उस पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details