श्योपुर।सब्जी मंडी नाले का निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा हुआ है. अधूरे नाले से शहर वासियों और सब्जी मंडी प्रांगण के दुकानदारों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौहान ने कार्यकर्ताओं के साथ मंडी में पहुंचकर भाजपा और नपा कर्मचारियों पर कमीशनखोरी के आरोप लगाए हैं.
श्योपुर: अधूरे पड़े नाले का विरोध, कांग्रेस ने नपा और भाजपा पर लगाया आरोप - श्योपुर सब्जी मंडी नाला निर्माण
श्योपुर जिले की सब्जी मंडी में दो महीने से नाले का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. जिसको लेकर कांग्रेस ने भाजपा और नपा कर्मचारियों पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया है.
सब्जी मंडी में 170 मीटर लंबे नाले का कार्य आधा हो जाने के बाद से बंद कर दिया गया. जिसे लगभग दो महीने से भी अधिक हो गए हैं. इस कारण आए दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सीएमओ मिनी अग्रवाल का कहना है कि जैसे ही मामला मेरे संज्ञान में आया तो मैंने नोटिस जारी कर दिया है. इस मामले का दो दिन के अंदर निर्माण कार्य फिर से प्रारंभ कर दिया जाएगा. जल्द से निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल चौहान ने बताया कि पिछले आठ माह से शहर का ये मुख्य नाला दस प्रतिशत भी नहीं बना है. महिलाएं व बाइक सवार इन संकरे नालों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं. भाजपा और नपा कर्मचारियों की कमीशन खोरी के चक्कर में ये निर्माण नहीं रुकना चाहिए. अगर नाले का निर्माण पूरा नहीं होता है तो कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी.