श्योपुर।कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने एक बार फिर दरियादिली दिखाई है. उन्होंने सड़क हादसे में घायल दो महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए न केवल अपने वाहन का उपयोग किया, बल्कि खुद डॉक्टर के पास उन्हें लेकर पहुंचे. इस बीच कलेक्टर ने डॉक्टर से उनका उचित इलाज करने के लिए निर्देश दिए. दरअसल बुधवार को श्योपुर-पाली हाईवे पर एफसीआई गोदाम के पास तेज रफ्तार से जा रहे बाइक सवार ने दोनों महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के समय वहां से कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव गुजर रहे थे. उन्होंने फौरन संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल अपनी गाड़ी रुकवा कर घायल महिलाओं मदद के लिए दौड़ लगा दी.
कलेक्टर साहब की दरियादिली, घायलों को पहुंचाया अस्पताल - Woman injured on Sheopur Pali Highway
श्योपुर-पाली हाईवे पर सड़क हादसे में घायल हुई दो महिलाओं को कलेक्टर ने अस्पताल तक पहुंचाया. कलेक्टर ने डॉक्टर से उनका उचित इलाज करने के लिए निर्देश दिए.
कलेक्टर साहब की दरियादिली
बता दे गलमान्य की रहने वाली छोटी बाई माली व रामचंदी बाई माली दोनों बहिन फेरे में जा रही थी तभी श्योपुर-पाली हाईवे पर बाइक सबार ने टक्कर मार दी. जिसमें घायल महिलाओं को कलेक्टर द्वारा जिला अस्पताल में अपने वाहन से ले जाकर भर्ती कराया और कलेक्टर श्रीवास्तव ने डॉक्टरों से सुविधाओं के साथ इलाज करने के लिए कहा.