वीर सावरकर स्टेडियम में कलेक्टर राकेश कुमार ने फहराया तिरंगा - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
जिले में 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए इस बार कार्यक्रम को सिमित कर दिया गया.
श्योपुर। 72वां गणतंत्र दिवस का समारोह देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में श्योपुर जिले में भी कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने तिरंगा फहराया. जिले का मुख्य कार्यक्रम शहर के वीर सावरकर स्टेडियम में आयोजित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने तिरंगा फहराकर परेड का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया. जिसके बाद मार्च पास्ट किया गया. मार्च पास्ट के बाद शासकीय विभागों ने कार्यक्रम योजनाओं पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण किया गया.