मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने वृद्धा आश्रम में कराया बोर, पानी की समस्या से मिलेगी निजात - old age home sheopur

श्योपुर जिले के वृद्धा आश्रम की पेयजल समस्या को दूर करने के लिए कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने आश्रम परिसर में रविवार को बोर खनन का काम शुरू करवा दिया है. जल्द ही सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा.

sheopur
श्योपुर: कलेक्टर ने वृद्ध आश्रम में कराया बोर खनन

By

Published : Dec 28, 2020, 4:49 PM IST

श्योपुर। जिले के वृद्धा आश्रम में रविवार को बोर खनन का काम शुरू किया है. आश्रम में कई दिनों से पेयजल समस्या थी, जिसे दूर करने के लिए कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव बोर का काम शुरू करवाया है. बोर लग जाने से आश्रम में रह रहे बुजुर्गों को पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी.

कलेक्टर ने वृद्धा आश्रम में कराया बोर खनन

कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि निरीक्षण के दौरान हमें बुजुर्गों ने बताया कि यहां पानी की समस्या बनी रहती हैं और एक हाल की भी मांग की गई है. इस मांग को भी कलेक्टर ने पूरा करने की बात कही है, जल्द ही बुजुर्गों के लिए एक हाल का निर्माण कराया जाएगा.

बाइक पर सवार होकर वृद्ध आश्रम पहुंचे थे कलेक्टर

क्रिसमस-डे की सुबह कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बाइक पर सवार होकर अपनी पहचान छुपाने के लिए हेलमेट पहनकर वृद्धा आश्रम का निरीक्षण किया था. इस दौरान बुजुर्गों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि पानी की समस्या रहती है और एक हाल भी होना चाहिए. बुजुर्गों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने दो दिन बाद ही वृद्ध आश्रम में बोर खनन का काम शुरू करा दिया है और अब जल्द ही वहां सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य भी आरंभ कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details