श्योपुर। जिले के वृद्धा आश्रम में रविवार को बोर खनन का काम शुरू किया है. आश्रम में कई दिनों से पेयजल समस्या थी, जिसे दूर करने के लिए कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव बोर का काम शुरू करवाया है. बोर लग जाने से आश्रम में रह रहे बुजुर्गों को पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी.
कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि निरीक्षण के दौरान हमें बुजुर्गों ने बताया कि यहां पानी की समस्या बनी रहती हैं और एक हाल की भी मांग की गई है. इस मांग को भी कलेक्टर ने पूरा करने की बात कही है, जल्द ही बुजुर्गों के लिए एक हाल का निर्माण कराया जाएगा.