मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सर्दी का सितम जारी,कोहरा में लिपटा श्योपुर - 50 मीटर तक पहुंची विजिबिलिटी

श्योपुर में दूसरे दिन भी सर्दी का सितम जारी रहा. उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. घना कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी भी कम हो रही है.

Sheopur wrapped in fog
कोहरा में लिपटा श्योपुर

By

Published : Jan 25, 2021, 12:35 PM IST

श्योपुर। रविवार की तरह सोमवार के दिन भी सर्दी के सितम जिले में जारी रहा. दिन के 10 बजे तक घना कोहरा छाया हुआ हैं. इस दौरान सुबह के समय चली तेज हवा ने लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया.

अलाव के सहारा ले रहे लोग

उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार यह दौर आने वाले समय में भी जारी रहेगा. तापमान में गिरावट के साथ ही लोगों को सर्द हवाओं का भी सामना करना पड़ सकता है.

50 मीटर तक पहुंची विजिबिलिटी

प्रदेश में घने कोहरे की वजह से सबसे अधिक भिंड मुरैना, नवारी, छतरपुर ,नार्थ सतना , श्योपुर, रीवा, पन्ना, शिवपुर, ग्वालियर ,शिवपुरी ,दतिया ,टीकमगढ़, दमोह सागर ,सीधी ,सिंगरौली ,कटनी ,जबलपुर ,शहडोल ,उमरिया ,ईस्ट होशंगाबाद डिस्ट्रिक्ट में कोहरे का विशेष रूप से असर देखने को मिला. जिसमें रीवा में सबसे कम 50 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई. चित्रकूट में 200 मीटर, 9 गांव में 200 से 500 मीटर. टीकमगढ़ में 200 से 5 मीटर खजुराहो में 500 से 1000 मीटर ग्वालियर में 500 से 1000 मीटर उमरिया में 500 मीटर जबलपुर में 700 मीटर और भोपाल में 1000 मीटर विजिबिलिटी सुबह 8:00 बजे तक दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details