श्योपुर। जिले के बड़ोदा क्षेत्र में पिछले महीने हटाए जा रहे अतिक्रमण के दौरान प्रशासन टीम पर हुए पथराव को लेकर बड़ौदा नगर परिषद के सीएमओ ताराचंद धूलिया की, इस मामले में गंभीर लापरवाही मानते हुए नगरीय प्रशासन व विकास आयुक्त निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया. श्योपुर कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने सीएमओ धूलिया पर कार्रवाई के संबंध में एक शासकीय पत्र 8 जनवरी को भेजा था, जिस पर की कार्रवाई की गई है.
दरअसल, 6 जनवरी को बड़ौदा तहसील के अंतर्गत प्रशासन के द्वारा हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटाने गई टीम पर अतिक्रमणकारियों ने पथराव कर दिया, जिसमें जेसीबी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई और प्रशासन टीम को जान बचाकर भागना पड़ा. हालांकि बड़ौदा नगर परिषद सीएमओ ताराचंद धूलिया की घोर लापरवाही होने के कारण कलेक्टर श्रीवास्तव ने कार्रवाई के लिए पत्र भेजा था.