मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने में लापरवाही बरतने वाले CMO निलंबित - Suspension on negligence in action on trespassers

श्योपुर के बड़ोदा में अतिक्रमण हटाने गए अमले पर हुए पथराव के मामले में लापरवाही बरतने पर नगर परिषद के सीएमओ ताराचंद धूलिया को कलेक्टर के आदेश पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है.

Sheopur
बड़ोदा के CMO निलंबित

By

Published : Feb 6, 2021, 3:20 PM IST

श्योपुर। जिले के बड़ोदा क्षेत्र में पिछले महीने हटाए जा रहे अतिक्रमण के दौरान प्रशासन टीम पर हुए पथराव को लेकर बड़ौदा नगर परिषद के सीएमओ ताराचंद धूलिया की, इस मामले में गंभीर लापरवाही मानते हुए नगरीय प्रशासन व विकास आयुक्त निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया. श्योपुर कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने सीएमओ धूलिया पर कार्रवाई के संबंध में एक शासकीय पत्र 8 जनवरी को भेजा था, जिस पर की कार्रवाई की गई है.

दरअसल, 6 जनवरी को बड़ौदा तहसील के अंतर्गत प्रशासन के द्वारा हो रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटाने गई टीम पर अतिक्रमणकारियों ने पथराव कर दिया, जिसमें जेसीबी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई और प्रशासन टीम को जान बचाकर भागना पड़ा. हालांकि बड़ौदा नगर परिषद सीएमओ ताराचंद धूलिया की घोर लापरवाही होने के कारण कलेक्टर श्रीवास्तव ने कार्रवाई के लिए पत्र भेजा था.

जारी आदेश

जिसे लेकर के नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त निकुंज कुमार श्रीवास्तव द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए निलंबन आदेश में कहा गया है कि 6 जनवरी को बड़ौदा नगरीय क्षेत्र में तहसीलदार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, लेकिन इसमें सीएमओ ताराचंद धूलिया द्वारा अतिक्रमण हटाने में रुचि नहीं ली गई, अपितु अतिक्रमणकर्ता के यहां बैठकर अपनी अतिक्रमणकर्ताओं के साथ संलिप्तता प्रदर्शित करते रह. यहां तक की लोगों को ये संदेश देते रहे कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तहसीलदार द्वारा की जा रही है.

आदेश में कहा गया है कि धूलिया के इस कृत्य के कारण अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बाधित हुई और भीड़ में आक्रोश उत्पन्न हुआ, पथराव की स्थिति उत्पन्न हुई. इस घोर लापरवाही पर धूलिया को निलंबित किया जाता है और निलंबन में उनका मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय ग्वालियर रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details