मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव में बीजेपी हासिल करेगी भारी बहुमत- सीएम शिवराज सिंह चौहान - सीएम शिवराज सिंह

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपचुनाव में जीत का दावा किया है, उन्होंने कहा कि, बीजेपी इस उपचुनाव में शानदार जीत हासिल करेगी.

CM Shivraj Singh
सीएम शिवराज सिंह

By

Published : Nov 10, 2020, 8:39 AM IST

श्योपुर। मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हुई वोटिंग के बाद अब वोटों की गिनती शुरु हो गई है. सभी दलों के नेता और पदाधिकारी मतदान केंद्रों से पल-पल की अपटेड ले रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपचुनाव में जीत का दावा किया है, उन्होंने कहा कि, बीजेपी इस उपचुनाव में शानदार जीत हासिल करेगी. जब सीएम से पूछा गया कि, मतदान वाला दिन उनका कैसा रहेगा, तो उन्होंने कहा कि, उनके लिए हर दिन एक दिन जैसा है.

बीजेपी हासिल करेगी भारी बहुमत- सीएम शिवराज सिंह

बीजेपी के लिए कैसा होगा सरकार का समीकरण

  1. वर्तमान में बीजेपी के पास 107 विधायक हैं ऐसे में उसे उपचुनाव में मात्र 8 सीटें जीतनी की जरूरत होगी, जिसके जीतने पर वह वह सरकार बना लेगी. जो 115 के आंकड़े को छूते हैं.
  2. अगर बीजेपी 8 से एक कम सीट भी जीतती है तो कांग्रेस के लिए सरकार बनाने का रास्ता साफ हो जाएगा. वहीं बीजेपी को सरकार बचाने के लिए निर्दलीय या सपा-बसपा का मुंह ताकना पड़ सकता है.
  3. बीजेपी एक सीट जीतकर भी बना सकती है सरकार. अगर बीजेपी एक सीट जीतती है तो उसकी संख्या हो जाएगी 108. ऐसे में बसपा के 2, निर्दलीय 4, सपा एक को मिलाकर उसके आसानी से 115 सीटें हो जाएंगी.

कांग्रेस कैसे बना सकती है सरकार

  1. वर्तमान में कांग्रेस के पास 87 विधायक हैं, ऐसे में उसे 28 और विधायकों की जरूरत होगी, जिससे वो 115 के जादुई आंकड़े को छू लेगी और वह दोबारा प्रदेश की सत्ता में काबिज हो जाएगी.
  2. अगर कांग्रेस 28 सीटें नहीं जीत पाती तो उसे कम से कम 21 सीटें जीतने के साथ ही 4 निर्दलीय, 2 बीएसपी और 1 एसपी के विधायकों की जरूरत होगी. ऐसे में 21+4+3+2 की मदद से कांग्रेस 115 के जादुई आंगकड़े को छु लेगी.

उपचुनाव में अभद्रता

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, इस बार उपचुनाव में भाषा की मर्यादा टूटी है. लेकिन सभी को मर्यादित रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि, लोकतंत्र जनता की सेवा के लिए हैं, विकास के लिए जनकल्याण के लिए, इसलिए किसी को भी गाली गलौज की भाषा नहीं बोलनी चाहिए. इस दौरान बीजेपी की जीत को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज आश्वस्त नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details