श्योपुर/भोपाल।मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क के लिए 17 सितंबर का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि इस दिन यहां नामीबिया से चीतों का दल आ रहा है. इस उद्यान से कुछ गांव भी विस्थापित होंगे, इन गांवों को सरकार राजस्व ग्राम का दर्जा देगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कूनो नेशनल पार्क से विस्थापित हुए ऐसे ग्राम जो अभी भी मजरे टोले है, उन्हें पूर्ण राजस्व ग्राम का दर्जा दिया जायेगा. यह कार्यवाही शुरू कर दी गई है. Kuno Palpur National Park
17 सितमबर को श्योपुर को सौगात देंगे पीएम:सीएम चौहान ने कहा कि, "इस क्षेत्र में पांच स्किल डेवलपमेंट केन्द्र बनाये जायेंगे, इनमें क्षेत्रीय युवाओं को प्रशिक्षण दिला कर रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितंबर को चीतों की सौगात देने कूनो नेशनल पार्क आ रहे हैं, कूनो नेशनल पार्क अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायेगा. एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप पर चीतों की शिफ्टिंग का कार्य एक अदभुद कार्य है, कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीकन देश नामीबिया से चीतों को लाकर बसाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी अपने जन्म-दिवस पर कूनो पालपुर के बाड़े में चीतों को विमुक्त करेंगे."