श्योपुर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को श्योपुर दौरे पर हैं. सीएम ने श्योपुर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास और मूंझरी बांध का लोकार्पण किया. उन्होंनें 1 हजार 13 करोड़ रुपए के कामों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया. सीएम शिवराज भोपाल से विशेष विमान से महाराजपुरा एयरबेस पर उतरे, जहां उनका केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वागत किया. इसके बाद सीएम केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ हेलीकाप्टर से श्योपुर के लिए रवाना हो गए.
श्योपुर वासियों को CM शिवराज की सौगात: रविवार को सीएम शिवराज ने श्योपुर में कृषि उपज मंडी जैदा परिसर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि, "श्योपुर वासियों के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. जिले में 258 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का आज शिलान्यास हुआ. इसके साथ ही श्योपुर वासियों को 1013 करोड़ लागत के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात मिल रही है. मध्यप्रदेश की धरती पर विकास की गंगा निरंतर बह रही है और श्योपुर इससे अछूता नहीं है." इसके साथ ही सीएम शिवराज ने 414.79 करोड़ रुपए लागत से बनने वाले मूंझरी डैम के निर्माण का भूमि पूजन किया. 167.58 करोड़ रुपए लागत की सूची में सिंचाई परियोजना का लोकार्पण भी किया.