सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सीहोर जिले के बुधनी में बनाए गए कोविड केयर सेंटर, एकलव्य परिसर में की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान कोविड सेंटर में उपचार करा रहे मरीजों से वीडियो कॉलिंग के जरिए चर्चा की. सीएम ने सभी के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की.
सीएम ने बुधनी कोविड केयर सेंटर और एकलव्य परिसर का किया दौरा - covid Care Center and Eklavya Campus
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी में बनाए गए कोविड केयर सेंटर और एकलव्य परिसर में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
सीएम ने बुधनी कोविड केयर सेंटर और एकलव्य परिसर का जायज़ा लिया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉल के माध्यम से कोविड सेंटर में भर्ती प्रियंका, रुद्र, शिवम और राजेश से बात की. उन्होंने कहा कि चिंता न करें, मुख्यमंत्री और पूरी सरकार आपके साथ है. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम शिवराज ने कहा 'कोरोना हारेगा योद्धा जीतेगा'.