मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छत्रसाल कॉलेज में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, एडमिशन के लिए लग रही लंबी कतार

शिवपुरी में शासन द्वारा अवकाश घोषित होने पर भी काॅलेज में काम चल रहा है. वहीं लाॅकडाउन का भी इस दौरान कोई असर देखने को नहीं मिला. सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा है, जिसमें कॉलेज स्टाफ की लापरवाही सामने आ रही है.

socil distance violation
नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंस का पालन

By

Published : Jul 21, 2020, 7:46 PM IST

शिवपुरी। प्रदेशभर में सभी स्कूल-काॅलेज कोरोना संक्रमण के कारण बंद हैं, लेकिन काॅलेज में एडमिशन का दौर जारी है. वहीं प्रदेश के माननीय राज्यपाल का निधन होने से प्रदेश में आज दिनांक 21 जुलाई को मध्यप्रदेश शसन द्वारा अवकाश घोषित किया गया था. बावजूद इसके राजकीय शोक में भी पिछोर का शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय में स्टाफ और छात्र नजर आए. वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं किया जा रहा है.

काॅलेज में सभी प्रक्रिया यथावत चालू रही, महाविद्यालय में ना तो राजकीय शोक का असर देखने मिला ना ही लाॅकडाउन का. काॅलेज में शिक्षक ही प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. छत्रसाल महाविद्यालय का स्टाफ कोरोना के भय से बेखबर है और छात्रों की जिंदगियों से खिलवाड़ किया जा रहा है. सभी स्कूल संस्थान बंद होने के बावजूद भी शिवपुरी का छत्रसाल कॉलेज खुला हुआ है और सोशल डिस्टेंस की भी सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

कॉलेज स्टाफ की लगातार लापरवाही सामने आ रही है. कॉलेज में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ रही हैं. कॉलेज का स्टाफ सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करवा पा रहा है. छत्रसाल महाविद्यालय के शिक्षक छात्रों की जिंदगियों से खिलवाड़ कर रहे हैं. प्रशासन के आदेश के बावजूद महाविद्यालय बंद नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details