श्योपुर।एमपी के कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में छोड़े गए दो नामीबियाई चीतों (Namibian Cheetah) ने गुरुवार को एक और चीतल का शिकार (chital hunt) कर लिया है. बीते 6 दिनों में चीतों ने दूसरा शिकार किया है. इन दोनों चीतों के व्यवहार ने उन 6 चीतों के लिए भी बड़े बाड़े में आने की राह आसान कर दी है. जो अभी छोटे बाड़ों में क्वारंटीन हैं. उन्हें छोड़ने के लिए चीता टास्क फोर्स (Cheetah Task Force) मंथन कर रही है. इन दोनों चीतों की प्रगति रिपोर्ट के आधार पर ही 6 चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ने के संबंध में निर्णय होगा.
चीतल को बनाया शिकार: नेशनल पार्क के अधिकारियों की मानें तो पांच नवंबर को बड़े बाड़े में छोड़े जाने के बाद दोनों चीतों ने 7 नवंबर की सुबह पहला शिकार किया था. (mp kuno National Park cheetah) अब 10 नवंबर की रात को एक और चीतल को शिकार बनाया. इसकी जानकारी विशेषज्ञों की टीम को मॉनिटरिंग के लिए बाड़े में जाने पर मिली. अधिकारियों के मुताबिक, प्रोजेक्ट के नजरिए से यह सुखद खबर है. पहले शिकार के बाद चीतों ने दूसरा शिकार भी सही समय पर किया है. चीतों को तीसरे दिन खाने में ट्रीट दी जा रही थी. इसलिए इन्हें तीसरे दिन ही भूख लग रही थी. गुरुवार को इनके शिकार का तीसरा दिन हो रहा था और इसी दौरान चीतों ने शिकार कर लिया. इससे शिकार में परिपक्व होने और जरूरत पड़ने पर शिकार करने में सक्षम रहने की बात साफ हो गई है.