श्योपुर। जब मध्य प्रदेश घूमने की बात आती है तो लोग यहां की प्राकृतिक खूबसूरती और वन्य जीवन भी प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. ऐसे में मध्य प्रदेश के श्योपुर और मुरैना में चीता सफ़ारी का मजा लेना कौन नहीं चाहता (Cheetah safari at Kuno National Park). और जब बात हो नामीबिया से आए चीतों की तो हर कोई इनका दीदार करना चाहता है. पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए वन विभाग जल्द ही कूनो नेशनल पार्क में चीता सफारी की शुरुआत करने जा रहा है, जिससे लोग विदेशी बिग कैट का दीदार कर सकें.
अब होगा चीतों का दीदार:मध्य प्रदेश में वाइल्डलाइफ सफारी सुनते ही आपके दिमाग में पन्ना टाइगर रिजर्व, कान्हा नेशनल पार्क के दहाड़ते बाघों की तस्वीरें आ जाएंगी. लेकिन इसमें एक नाम और जुड़ने जा रहा है, वह है कूनो नेशनल पार्क. दरअसल मध्य प्रदेश के मुरैना और श्योपुर जिले में कूनो नेशनल पार्क में पर्यटक अब चीता सफारी का मजा भी ले सकते हैं. नामीबिया से लाए गए चीते अब यहां के माहौल में घुल-मिल गए हैं, इसलिए अब आम लोग जल्द ही चीतों का दीदार कर सकेंगे. जो लोग इन चीतों को देखने का इंतजार कर रहे हैं, उनका इंतजार जल्द ही खत्म होगा.अब जल्द ही फरवरी के महीने में कूनो नेशनल पार्क में चीता सफारी की अनुमति दी जाएगी.
ऐसे पहुंचें Kuno National Park:अब यदि आप कूनो नेशनल पार्क जाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में पहुंचना पड़ेगा. इसके अलावा कूनो नेशनल पार्क जाने के लिए एक रास्ता शिवपुरी से भी होकर जाता है. श्योपुर से कूनो नेशनल पार्क की दूरी 64 किलोमीटर है जबकि शिवपुरी जिले से इसकी दूरी लगभग 75 किलोमीटर है. ऐसे में पर्यटक अपनी सहूलियत के हिसाब से जा सकते हैं. वहीं रुकने के लिहाज से कई होटल और धर्मशालाएं हैं.