श्योपुर। जिले के विजयपुर तहसील में चंबल डीआईजी अशोक गोयल ने जनता के लिए दरबार लगाकर जनसुनवाई की. जनसुनवाई में आस-पस के क्षेत्रों से लोग आए, और डीआईजी को अपनी शिकायतें बताईं.
चंबल डीआईजी ने सुनी जनता की समस्याएं, जल्द समाधान का दिया आश्वासन जनसुनवाई में लोगों नें अपनी सभी तरह कि शिकायतें की. यहां लोगों ने अपने छोटे-मोटे झगडों से लेकर रोजगार तक की समस्याएं बताई. लोगों ने डीआईजी को अपनी गरीबी और भरण-पोषण की समस्याओं से अवगत कराया.जनसुनवाई में तकरीबन 30 मामले आए जो राजस्व, लड़ाई-झगड़े, रोजगार, पढ़ाई और परिवारिक अनमन कि शिकायते रहीं. जिनमें कई मामले ऐसे थे जिनमें जांच करना जरूरी था, उनके जांच करने के आदेश दिए गए.जनता की शिकायतों का तुरंत निराकरण हो सके इसलिए प्रशासनिक अमला भी मौके रहा. साथ ही विजयपुर और आसपास के थाना प्रभारी भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे. जिससे मौके पर ही शिकायतों का निराकरण किया जा सके.जिन समस्याओं का निराकरण जनसुनवाई मे नहीं हो पाया उस के लिए डीआईजी ने सभी थाना प्रभारियों को मामलों को निराकरण करने आदेश दिये है. साथ ही कहा की पुलिस राजस्व से संबंधित मामले भी सुने और जनता को उचित सुझाव दे.