मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल में गंदगी देख भड़कीं चंबल कमिश्नर, सिवल सर्जन को लगाई फटकार - Sheopur news

जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंची चंबल कमिश्नर ने सिविल सर्जन को जमकर फटकार लगाई. वो अस्पताल परिसर में फैली गंदगी को लेकर भड़क गईं थीं. इस दौरान उन्होंने ये तक कह दिया कि जो कर्चमारी काम नहीं कर रहा उसकी छुट्टी कर दीजिए.

chambal commissioner renu tiwari
अस्पताल में गंदगी देख भड़कीं कमिश्नर

By

Published : Dec 20, 2019, 7:28 PM IST

श्योरपुर। चंबल कमिश्नर रेणु तिवारी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. परिसर में गंदगी देख रेणु तिवारी ने सिवल सर्जन को जमकर फटकार लगाई. साथ ही परिसर में साफ-सफाई के निर्देश दिए हैं. पानी की टंकी पर गुटखा के निशान देख उन्होंने डॉक्टरों को नसीहत देते हुए कहा कि दोबारा ऐसे स्थिति का सामना ना करना पड़े, अस्पताल प्रबंधन की जो भी कमियां हैं उन्हें जल्द पूरा करने का आश्वासन भी कमिश्नर ने दिया है.

अस्पताल में गंदगी देख भड़कीं कमिश्नर

श्योरपुर कमिश्नर रेणु तिवारी ने कहा कि जो कर्मचारी ठीक से काम नहीं कर रहे, उनकी छुट्टी कर दीजिए. उन्होंने अस्पताल परिसर में जगह-जगह डस्टबिन रखने के निर्देश भी दिए हैं. इसी दौरान अस्पताल के पार्क में बच्चे को शौच कराने आई महिला पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. इसके बाद उन्होंने सिविल सर्जन को अस्पताल परिसर को साफ-सुथरा रखने और खुले में शौच रोकने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details