मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर: वनकर्मियों से मारपीट करने वाले विधायक पुत्रों पर मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस - MLA Seetaram Adivasi

वनकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले भाजपा विधायक के बेटों पर मामला दरज किया गया है, जिसके बाद एसडीओपी रामतिलक मालवीय का कहना है कि मामला में जांच की जा रही है. (illegal mining in sheopur) (case ragistered against bjp mla son in sheopur)

case ragistered against bjp mla son in sheopur
वनकर्मियों से मारपीट करने वाले श्योपुर बीजेपी विधायक के पुत्रों पर मामला दर्ज

By

Published : Apr 23, 2022, 8:33 PM IST

श्योपुर। ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है, दरअसल वनकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी के दो बेटों सहित 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. ईटीवी भारत द्वारा इस मामले की प्रमुखता से खबर दिखाए जाने के बाद कराहल थाना पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई. (illegal mining in sheopur) (case ragistered against bjp mla son in sheopur)

वनकर्मियों से मारपीट करने वाले श्योपुर बीजेपी विधायक के पुत्रों पर मामला दर्ज

क्या है मामला:विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी के बेटे धनराज और दीनदयाल आदिवासी ने गुरुवार रात करीब 8 बजे अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पिपरानी वन चौकी पर पहुंचकर 2 वन कर्मियों की मारपीट की थी. बाद में मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वनकर्मियों ने कराहल थाना पुलिस से मामले की शिकायत की गई लेकिन, भाजपा विधायक के रसूख के चलते उनके आरोपी बेटों और उनके सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की थी.

Video Viral: भाजपा विधायक के बेटों की दबंगई, अवैध खनन से रोकने पर वनकर्मियों को पीटा

ईटीवी भारत की खबर का असर:मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद कराहल थाना पुलिस ने विधायक के दोनों बेटों सहित 4 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. एसडीओपी रामतिलक मालवीय का कहना है कि मामला में जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details