श्योपुर। विजयपुर में रक्षाबंधन के कार्यक्रम में महिला एवं युवतियों को कपड़े बांटना विजयपुर जनपद की उपजा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच और उनके पति को महंगा पड़ गया. विजयपुर पुलिस ने सरपंच और पति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली है. बता दें, वोटरों को लुभाने के लिए यह सब कार्यक्रम सरपंच द्वारा किया गया था.
सरपंच और उसके पति ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, मामला दर्ज - उपजा ग्राम पंचायत
श्योपुर में महिला एवं युवतियों को कपड़े बांटना सरपंच और उसके पति को महंगा पड़ गया. जिसके चलते पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. भुजरिया विसर्जन में गांव की जो महिलाएं और युवती शामिल हुई थी. उन्हें सरपंच सरोज कुशवाह और उनके पति राम सिंह कुशवाह ने कपड़े बांटे थे.
![सरपंच और उसके पति ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, मामला दर्ज crowd during program](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8317357-248-8317357-1596711066082.jpg)
विजयपुर जनपद की उपजा पंचायत में हर साल रक्षाबंधन पर भुजरिया कार्यक्रम का आयोजन होता है. जिसमें पूरे गांव की युवती और महिला एक जगह भुजरिया विसर्जन के लिए जुड़ती हैं. इस साल कोरोना संक्रमण के कारण ऐसे आयोजनों पर प्रतिबंध लगा हुआ है. इसके बाद भी पंचायत ने ना सिर्फ आयोजन करवाया बल्कि भुजरिया विसर्जन में गांव की जो महिला और युवती शामिल हुई थी, उन्हें सरपंच सरोज कुशवाह और उनके पति राम सिंह कुशवाह ने कपड़े बांटे थे. महिलाओं को साड़ियां, युवतियों को सलवार सूट का कपड़ा दिया गया था.
इस आयोजन में एक ही जगह सैकड़ों लोगों की भीड़ हो गई, इसका वीडियो जमकर वायरल हुआ, इसके बाद पुलिस ने सरपंच और उसके पति के खिलाफ 188 का मामला दर्ज कर लिया है. यह पंचायत पिछले एक साल से विवादों में चल रही है, आदिवासी बस्ती विकास के लिए 42 लाख रुपए 3 दिन में खर्च करने से लेकर निर्माण कार्य कराए जाने तक. लाखों रुपए पंचायत के खाते से निकालने के मामले में जांच चल रही है.