श्योपुर।विजयपुर नगर में 25 जनवरी को व्यापारी के साथ लूट हुई थी. जिसके विरोध में व्यापारियों ने बाजार को 4 दिन से बंद रखा था. विरोध प्रदर्शन करते हुए व्यापारियों ने गांधी चौक पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. आंदोलनकारियों का धरना प्रदर्शन गांधी चौक पर दोपहर 12 बजे शुरू हुआ. पहले ही दिन सैकड़ों व्यवसाई धरने के समर्थन में आए.
- आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को 11 हजार का इनाम
विजयपुर एसपी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए विशेष टीम गठित की. एसपी द्वारा गठित टीम और अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने व्यापारियों से चर्चा कर धरना समाप्त कर दिया. संघर्ष समिति के अध्यक्ष मनोज खजांची ने कहा कि, व्यापारी 7 दिनों के लिए धरना स्थगित कर रहे है. यदि पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाई तो हम फिर से धरना शुरू कर देंगे. यदि पुलिस आरोपियों को पकड़ लेती है तो व्यापारियों की ओर से पुलिस टीम को 11 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा.
- आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे
एसडीओपी विजयपुर ने मंच से व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, लूट के आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. अभी आप लोग आंदोलन ख्तम कर दिजिए. व्यापारियों को डरने की जरूरत नहीं है. पुलिस उनके साथ है.