श्योपुर। बकरी को बचाने के चक्कर में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. जिसमें बस में सवार करीब 14 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए राजस्थान के बांरा, जिला अस्पताल और बडौदा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. वहीं जिस बकरी को बचाने के चक्कर में ये घटना हुई उसकी बस की चपेट में आने से मौत हो गई है.
अनियंत्रित होकर 8 फीट गहरी खाई में गिरी बस, बकरी को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा - यात्री बस
श्योपुर में एक यात्री बस बकरी को बचाने के चक्कर में सड़क से उतरकर खाई में गिर गई. हादसे में 14 लोग घायल हो गए हैं.
अनियंत्रित होकर 8 फीट गहरी खाई में गिरी बस
श्योपुर-कुंहाजापुर हाईवे पर ललितपुरा तिराहे के पास रविवार सुबह करीब 11 बजे एक यात्री बस के ड्राइवर ने सड़क पर अचानक भागकर आई बकरी को बचाने के चक्कर में बस को सड़क से उतार दिया. जिससे तेज रफ्तार में जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर करीब 8 फीट गहरी खाई में चली गई. गनीमत रही कि हादसे में किसी भी यात्री की जान नहीं गई. लेकिन 14 यात्री घायल हो गए है.
Last Updated : Dec 8, 2019, 3:29 PM IST