श्योपुर। विजयपुर के लक्ष्मणपुरा गांव में एक घर के पीछे नवविवाहिता का जला हुआ शव मिला. घटना की जानकारी लगते ही गांव में सनसनी फैल गई. वहीं मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.
रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर नवविवाहिता अपने मायके आई थी. जिसके बाद बीती रात उसका जला हुआ शव घर के पीछे मिला. बताया जा रहा है कि मृतिका का मुंह कपड़े से बंधा हुआ था. लक्ष्मणपुरा निवासी कोक सिंह कुशवाह की बेटी कविता कुशवाह की शादी 4 महीने पहले सबलगढ़ के गांव कुतघान में हुई थी. रक्षाबंधन पर कविता अपने मायके लक्ष्मणपुर आई थी.
रक्षाबंधन पर मायके आई नवविवाहिता का मिला जला हुआ शव, जांच में जुटी पुलिस - dead body newly married women
श्योपुर के लक्ष्मणपुरा गांव में एक नवविवाहिता का जला हुआ शव मिला. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रक्षाबंधन पर मायके आई नवविवाहिता का जला हुआ शव मिला
आज सुबह जब परिजन घर के पीछे गए, तो कविता का शव जला मिला. जिसे देखकर सब दंग रह गए. जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.