मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्योपुर : लॉकडाउन के दौरान जनपद सीईओ की गाड़ी से मिला रुपयों का बंडल - district CEO

श्योपुर के विजयपुर में लॉकडाउन के चलते पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान जनपद सीईओ की गाड़ी से मिला रुपयों से भरा बंडल, जिसे लेकर पुलिस ने सीईओ को थाने में ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Bundle of rupees recovered from district CEO's car during lock down
लॉकडाउन के दौरान जनपद सीईओ की गाड़ी से मिला रुपयों का बंडल

By

Published : Apr 16, 2020, 10:18 PM IST

श्योपुर। लॉकडाउन के चलते पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान जनपद सीईओ की गाड़ी में रुपयों से भरा बंड़ल मिलने का मामला सामने आया है.बता दें की ये मामला जिले के विजयपुर यात्री बस स्टैंड के पास का है, जहां विजयपुर जनपद सीईओ अरविंद शर्मा की गाडी में अवैध रूप से बैठे मिले 4 लोगों के अलावा रुपयों का बंडलभी मिला है. वही 4 लोगों में दो पंचायत सचिव थे और बंड़ल में 1 लाख 90 हजार रुपए मिले है. जिन्हें लेकर विजयपुर थाना पुलिस ने सीईओ को थाने में ले जाकर पूछताछ शुरु कर दी है.

वही सीईओ अरविंद शर्मा ने बताया गया की वह विजयपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर गसवानी कस्बे में गाड़ी की पंचर जुड़वाने के लिए गए थे, इस दौरान उन्हें रास्ते में यह लोग मिल गए जो पहले से परिचित थे, इस लिए उन्होंने अपनी गाड़ी में बिठा लिए. वही रुपयों के बारे में सीईओ ने अभी कुछ नहीं बताया.

विजयपुर थाना प्रभारी और प्रशिक्षु डीएसपी सतीश साहू का कहना है की उन्होंने चेकिंग के दौरान सीईओ की गाडी को रोका क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा था, चेकिंग के दौरान संदिग्ध बंडल भी मिला. जिसे खोलने पर उसमें नोटों की गड्डियां निकली. जिसे लेकर सीईओ से पूछताछ की जा रही है और इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details