ठंड से कांप रहा श्योपुर, 3 डिग्री के नीचे पहुंचा पारा - cold
पूरा मध्यप्रदेश ठंड से कांप रहा है. श्योपुर में भी बीते चार दिनों से तापमान 3 डिग्री बना हुआ है, जिसके चलते लोगों को खाफी परेशानी हो रही है. ठंड के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया हैं.
![ठंड से कांप रहा श्योपुर, 3 डिग्री के नीचे पहुंचा पारा cold-is-causing-inconvenience-to-the-people-of-sheopur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5551567-thumbnail-3x2-img.jpg)
श्योपुर में ठंड का प्रकोप जारी
श्योपुर। बीते 4 दिनों से श्योपुर का तापमान 3 डिग्री बना हुआ है. हाड़ कंपा रही सर्दी की वजह से आमजन बेहाल है. सुबह के वक्त सर्दी इतनी ज्यादा पड़ रही है कि लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा हैं. मंगलवार सुबह से ही सूर्य देव के दर्शन करने को तरसे श्योपुर के ठंड में ठिठुर रहे हैं.
श्योपुर में ठंड का प्रकोप जारी