श्योपुर। क्रिकेट खेलती ये महिलाएं बोहरा समाज की हैं, जो बदलते वक्त का परिचय अपनी प्रतिभा से दे रही हैं. श्योपुर की बोहरा समाज की महिलाओं के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए मैदान पर बल्ला चलाया और खूब चौके-छक्के लगाए, जिन्हें देख देखकर हर कोई दंग रह गया.
हिजाब पहनी महिलाओं ने उठाया बल्ला, खूब लगाए चौके-छक्के - श्योपुर में महिलाओं ने खेला क्रिकेट
श्योपुर में बोहरा समाज के मौलाना साहब की जन्म शताब्दी समारोह पर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और क्रिकेट की पिच से जमकर चौके-छक्के लगाए.
महिलाओं के लिए क्रिकेट का आयोजन बोहरा समाज के मौलाना साहब की जन्म शताब्दी समारोह पर आयोजित किया गया, जहां महिलाओं ने क्रिकेट की पिच पर चौके-छक्के लगाकर ये सबित कर दिया कि वह न सिर्फ घरों की जिम्मेदारी संभाल सकती हैं, बल्कि मौका मिलने पर क्रिकेट भी खेल सकती हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर उनका उत्साह भी बढ़ाया.
ईटीवी भारत ने जब क्रिकेट मैच में चौके छक्के लगाने वाली बोहरा समाज की महिलाओं से बात की तो उनका कहना था कि उन्हें इस आयोजन से गुड फील महसूस हुआ. क्रिकेट सहित दूसरे खेलकूद करवाने के पीछे बोहरा समाज का मकसद है कि महिलाओं का मनोरंजन हो और बीमारी व तनाव से दूर रहें. बोहरा समाज के इस कदम की जमकर सराहना हो रही है, बोहरा समाज ने अपील की है कि अन्य समाजों को भी महिलाओं के सम्मान में आगे आना चाहिए और इस तरह के आयोजन कराना चाहिए.