मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सायलो केंद्र की समस्या को लेकर BJP कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन - पूर्व जिला अध्यक्ष महावीर सिंह सिसोदिया

सायलो केंद्र की समस्या को लेकर किसानों के साथ बीजेपी कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां सायलो केंद्रों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग की गई.

BJP workers reached collectorate with farmers
किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता

By

Published : Dec 29, 2020, 4:32 PM IST

श्योपुर।जिले में जहां गेहूं की अधिक पैदावर हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ सायलो केंद्रों की कमी होने से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए किसानों के साथ मिलकर बीजेपी के कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां सायलो केंद्रों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा गया.

सायलो केंद्रों की कमी

गेहूं खरीदी के समय हालत ऐसे हो जाते हैं कि किसानों को 7-7 दिनों तक इंतजार करना पड़ता है. गेहूं की उठाव नहीं होने के चलते काफी परेशानी होती है. इसी तरह की समस्या 2 सायलो केंद्र में भी हैं. अगर इनकी संख्या बढ़ा दी जाए, तो परेशानी दूर हो सकती है.

इन क्षेत्रों में होती गेहूं की अधिक पैदावार

नयागांव, आवदा, बंधाली, ढोढपुर, फतेहपुर, जानपुरा, लात, तलावड़ा, हलगांवड़ा, बमोरीहाला, फिलोजपुरा, नसीरपुरा सहित अन्य क्षेत्रों में गेहूं की बंपर पैदावार होती है, लेकिन गेहूं उपार्जन के समय उनकी परेशानी बढ़ जाती है. इसलिए बंधाली पर नया सायलो केंद्र खोले जाने की मांग की जा रही है.

पूर्व जिला अध्यक्ष महावीर सिंह सिसोदिया ने बताया कि क्षेत्र में केलोर सहित अन्य जगहों को चिह्नित किया जाए. वहीं कलेक्टर राकेश कुमार ने कहा कि जिले में 2 सायलो केंद्र खोले जाने के लिए जमीन देखी गई है. सायलो केंद्र मंजूरी के लिए शासन को प्रस्ताव भी भेजा गया है, जहां से मंजूरी मिलते ही काम शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details