श्योपुर।मध्यप्रदेश में चीन के मुद्दे पर जमकर सियासत हो रही है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बीजेपी ने आरोप लगाया था कि केंद्र में मंत्री रहते हुए कमलनाथ ने आर्थिक मोर्चे पर चीन की मदद की थी. इसको लेकर बीजेपी कमलनाथ और कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. मनमोहन सरकार में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए चीन की मदद करने के आरोप में श्योपुर के विजयपुर में बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया है. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की है.
श्योपुर: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम कमलनाथ का पुतला किया दहन - अरविंद सिंह जादौन
मनमोहन सरकार में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए चीन की मदद करने के आरोप में श्योपुर के विजयपुर में बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया है. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की है.
विजयपुर में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर इकट्ठा होकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाया और कमलनाथ और सोनिया गांधी के मुर्दाबाद के नारे लगाए. भाजपा के विजयपुर के पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह जादौन ने कहा कि कमलनाथ की गलती के कारण लघु और कुटीर उद्योग समाप्त हो रहे हैं. उन्होंने कहा की चीन पर आयत शुल्क 30 फीसदी हुआ करता था, कमलनाथ ने 11% कर दिया था. इसी कारण आज देश चीनी सामान से छुटकारा नहीं पा रहा है और स्थानीय उद्योग तबाह हो गए हैं.