श्योपुर। जिले के विजयपुर में खाद की किल्लत को लेकर भाजपा मंडल ने सोसायटी मंडी के सामने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही खाद की किल्लत दूर नहीं होने पर भाजपा ने आगे आंदोलन की चेतावनी भी दी.
खाद पर आर-पार की तैयारी, बीजेपी का मंडी में धरना-प्रदर्शन - Sheopur News
श्योपुर में खाद की कमी को लेकर भाजपा ने किसानों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया. और जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
भाजपा ने किया धरना प्रदर्शन
धरना प्रदर्शन में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह जादौन ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार सोसायटी पर खाद उपलब्ध ना कराते हुए सीधे कालाबाजारी करा रही है. अरविदं जादौन ने कहा कि मध्यप्रदेश में कहीं भी खाद की कमी नहीं है. फिर भी प्रदेश सरकार गलत नीति कालाबाजारी, भ्रष्टाचार जमाखोरी ने खाद संकट उत्पन्न किया है.
Last Updated : Dec 14, 2019, 6:17 PM IST