श्योपुर।सोमवार को फंदे पर झूलते मिले चौकीदार के परिजन और ग्रामीणों ने बीजेपी विधायक सीताराम आदिवासी को साथ लेकर एसपी कार्यालय का घेराव किया है. मृतक के परिजनों ने वन विभाग के अधिकारियों पर हत्या करने के आरोप लगाकर एसपी संपत उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही उनके बेटे की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच कराए जानें की मांग की है.
चौकीदार के परिजनों के साथ भाजपा विधायक ने की एसपी से शिकायत, जानें क्या है मामला - Villagers incircle sp office
श्योपुर में फंदे पर झूलते मिले चौकीदार के परिजन और ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे. एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. मृतक के भाई का कहना है कि घटना वाली रात उसने कहा था कि उसे जल्दी लेने आ जाओ यहां पर सुरक्षित नहीं है.
मामला सेसईपुरा थाना क्षेत्र के जंगल का है जहां पर सोमवार की रात फंदे पर झूलते मिले वन विभाग के चौकीदार प्रकाश आदिवासी केशव के मामले में विधायक सीताराम आदिवासी सहित सैकड़ों ग्रामीण मिलकर एसपी ऑफिस पहुंचे ऑफिस का घेराव किया. ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर मांग की है कि प्रकाश आदिवासी ने आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है. इसकी निष्पक्ष तरीके से जांच कराई जाए और जांच में पाए जाने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. विजयपुर विधायक सीताराम आदिवासी का कहना है कि प्रकाश आदिवासी वन विभाग का चौकीदार था. जो कूनो और सेंचुरी में नौकरी करता था. जिसका कल रात को फंदे पर लटका हुआ शव मिला है.
मामले में निष्पक्ष तरीके से जांच कराई जाए क्योंकि जिंदगी एक बार मिलती है कोई आत्महत्या क्यों करेगा. तो वहीं प्रकाश के चचेरे भाई का कहना है कि मेरे पास घटना वाली रात को 8 बजे फोन आया था कि उसे जल्दी लेने आ जाओ यहां पर सुरक्षित नहीं है. उसके साथ कभी भी किसी प्रकार की घटना घटित हो सकती है. यह बात सुनकर ने अपनी मोटरसाइकिल उठाकर सीधा पहुंचा, तो प्रकाश के भाई को नाके से अंदर नहीं जाने दिया. कर्मचारियों से कई बार निवेदन किया लेकिन अंदर नहीं जाने दिया. जिसके बाद में लौट कर घर आया. उसके कुछ देर बाद पता लगता है कि इस तरीके की घटना हो गई है.