श्योपुर। जिले में विजयपुर के बीजेपी मंडल अध्यक्ष विश्राम कुशवाह ने एसडीएम त्रिलोचन गौड़ और कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव को आवेदन दिया. जिसमें शिकायत की है कि नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारियों ने धनवान लोगों से रिश्वत लेकर उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ दिया है. जिसके चलते गरीब लोग इस योजना के लाभ से वंचित होकर अभी भी झोंपड़ियों में रहने को मजबूर हैं.
बीजेपी का आरोप, अपात्रों को मिला पीएम आवास योजना का लाभ, गरीब झोपड़ी में रहने को मजबूर - Collector Rakesh Kumar Srivastava
विजयपुर के बीजेपी मंडल अध्यक्ष विश्राम कुशवाह ने नगर परिषद अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की है. कुशवाह ने आवेदन में कहा है कि गरीब और पीएम आवास योजना के हितग्राहियों की अनदेखी कर अपने चहेतों को योजना का लाभ दिया गया है.
अपात्रों को पीएम आवास योजना का लाभ
मंडल अध्यक्ष कुशवाह का आरोप है कि विजयपुर के तहसीलदार, प्रभारी और नगर परिषद के आरआई द्वारा लाखों रुपए की रिश्वतखोरी करके अपात्र और अपने चहेतों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया गया है. उन्होंने इस मामले की जांच निश्पक्ष अधिकारी से कराए जाने की मांग की है. इस दौरान भाजपा नेता दिनेश शर्मा, जितेन्द्र अवस्थी, विनोद पुजारी, कैलाश सिरौठिया आदि मौजूद रहे.