मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी का आरोप, अपात्रों को मिला पीएम आवास योजना का लाभ, गरीब झोपड़ी में रहने को मजबूर

विजयपुर के बीजेपी मंडल अध्यक्ष विश्राम कुशवाह ने नगर परिषद अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की है. कुशवाह ने आवेदन में कहा है कि गरीब और पीएम आवास योजना के हितग्राहियों की अनदेखी कर अपने चहेतों को योजना का लाभ दिया गया है.

ineligible people got benefit from PM Housing Scheme
अपात्रों को पीएम आवास योजना का लाभ

By

Published : May 23, 2020, 8:38 PM IST

श्योपुर। जिले में विजयपुर के बीजेपी मंडल अध्यक्ष विश्राम कुशवाह ने एसडीएम त्रिलोचन गौड़ और कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव को आवेदन दिया. जिसमें शिकायत की है कि नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारियों ने धनवान लोगों से रिश्वत लेकर उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ दिया है. जिसके चलते गरीब लोग इस योजना के लाभ से वंचित होकर अभी भी झोंपड़ियों में रहने को मजबूर हैं.

अपात्रों को पीएम आवास योजना का लाभ
अपात्रों को पीएम आवास योजना का लाभ

मंडल अध्यक्ष कुशवाह का आरोप है कि विजयपुर के तहसीलदार, प्रभारी और नगर परिषद के आरआई द्वारा लाखों रुपए की रिश्वतखोरी करके अपात्र और अपने चहेतों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया गया है. उन्होंने इस मामले की जांच निश्पक्ष अधिकारी से कराए जाने की मांग की है. इस दौरान भाजपा नेता दिनेश शर्मा, जितेन्द्र अवस्थी, विनोद पुजारी, कैलाश सिरौठिया आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details