श्योपुर।गुरुवार को पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर हमला हुआ था. जिसे लेकर आज भाजपाई सड़कों पर उतर आए.इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुतले को लेकर पहले तो शहर भर में रैली निकाली फिर जय स्तंभ चौक पर पुतला फूंका.
बंगाल की घटना पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध, ममता बनर्जी को ठहराया जिम्मेदार
पश्चिम बंगाल में हुई घटना का श्योपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. कार्यकर्ताओं ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का पुतला फूंका और बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.
श्योपुर में घटना के विरोध में सैकड़ों भाजपाई इकठ्ठे हुए. शहर भर में रैली निकालकर विरोध करते हुए ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि भाजपा के प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जाट ने कहा कि बीते दिन जिस तरीके से कैलाश विजयवर्गीय पर हमला किया गया, यह गलत है.
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के कहने पर यह सब हुआ है. जिसकी जिम्मेदार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं. जिसे लेकर आज हमने ममता का पुतला दहन किया है और राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि ऐसी सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाए.