श्योपुर। आज पूरे प्रदेश में पूर्व सीएम कमलनाथ का पुतला दहन किया है. जिले में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ का पुतला जलाया और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
श्योपुर: बीजेपी ने जलाया पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला, लगाया ये आरोप - पूर्व सीएम कमलनाथ
श्योपुर में पूर्व सीएम कमलनाथ के विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. कमलनाथ का पुतला जलाकर 'कमलनाथ मुर्दाबाद' और 'चीन का दलाल कमलनाथ' के नारे लगाए जा रहे है.
शहर में स्थित जय स्तंभ चौक पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जमकर विरोध किया गया. 'कमलनाथ मुर्दाबाद' के नारे भी लगाए गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जय स्तंभ चौक की परिक्रमा करके पुतला दहन किया. इस अवसर पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष सुरेश जाट, जिला महामंत्री रामलखन नापाखेड़ली सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जाट ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जिस वक्त केंद्रीय वाणिज्य मंत्री थे, उस वक्त उन्होंने चीन को आर्थिक लाभ पहुंचाया था. राजीव गांधी फाउंडेशन द्वारा भी चीन की भरपूर आर्थिक मदद की गई थी. इसे लेकर आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेवश भर में कमलनाथ का पुतला दहन कर रही है.