मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर, अब माधवी की पढ़ाई का खर्च उठाएगी प्रदेश सरकार

ईटीवी भारत के प्रमुखता से खबर दिखाए जाने जाने के बाद 12वीं टॉप करने वाली छात्रा माधवी आर्य की आगे की पढ़ाई की जिम्मेदारी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ले ली है. सीएम ने भरोसा दिलाया है कि, मधु को अपनी आगे की पढ़ाई के लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है.

By

Published : Jul 28, 2020, 8:16 PM IST

Madhavi Arya
माधवी आर्य

श्योपुर। 12वीं परीक्षा में प्रदेश की टॉप सूची में स्थान बनाने वाली माधवी आर्य उर्फ मधु की आगे की पढ़ाई की जिम्मेदारी प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ले ली है. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करके मधु आर्य को टॉप करने पर शुभकामनाएं दी हैं, इसके साथ ही सीएम ने भरोसा भी दिलाया है कि, मधु को अपनी आगे की पढ़ाई के लिए किसी तरह की परेशानी उठाने की कोई जरुरत नहीं है.

ईटीवी भारत की खबर का असर

श्योपुर जिले की माधवी आर्य ने बायोलॉजी से 500 में से 485 अंक हासिल करके प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. माधवी के घर की आर्थिक हालात ठीक नहीं होने की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से सोमवार को दिखाई थी, जिसके बाद मंगलावार को सूबे के मुखिया ने ट्वीट करते हुए कहा था कि, 'तुम केवल अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो. जब तक तुम्हारा मामा शिवराज है, तुम्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. हमारी सरकार तुम्हारे लक्ष्य की प्राप्ति में हरसंभव मदद करेगी. तुम्हारे सपने अवश्य पूरे होंगे. मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है'.

इधर माधवी आर्य का कहना है कि, उन्होंने मध्य प्रदेश की टॉप-10 सूची में तीसरा स्थान हासिल किया है, आगे डॉक्टर बनना चाहती हैं. बता दें कि, माधवी आर्य ने सोमवार को ईटीवी भारत से कहा था कि, वो आगे पढ़कर- लिखकर डॉक्टर बने, लेकिन परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं होने की वजह से माधवीं को डर है कि, कहीं उसे पढ़ाई बीच में ही ना छोड़नी पड़े, इसलिए मधु और उसके परिजन मधु की पढ़ाई के लिए सरकार से मदद की मांग कर रहे हैं, जिसको लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाया था. लिहाजा अब सीएम शिवराज सिंह के आश्वासन के बाद पूरे परिवार की खुशी दोगुनी हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details