श्योपुर।बालापुरा इलाके में पुलिस ने दुष्कर्म के तीन आरोपियों के मकानों को बुलडोजर चलवा कर जमींदोज कर दिया. श्योपुर में दो दिन पहले एक आदिवासी नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई थी. पुलिस ने इसमें 3 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था. मकान गिराने के कार्रवाई को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई बताया है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि ये मकान अवैध रूप से बने हुए थे.
पुलिस कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर पुलिस प्रशासन ने अपराधियों को कड़ा संदेश दिया. गैंगरेप के जिन आरोपियों के मकान जमींदोज किए गए हैं उनके नाम मोहसिन, रियाज और शहबाज हैं. प्रशासन ने एक आरोपी के खेतों में खड़ी फसल को भी जेसीबी से नष्ट कराया.