श्योपुर।विजयपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में काकोरा तोड़ रहे प्रीतम मोगिया पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया. भालू के चंगुल में फंसे अधेड़ की आवाज सुनकर पास में ही मौजूद उनका भतीजा ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गया, जिसके बाद उन्होंने पत्थर मार मारकर भालू को भगाया. तब कही जाकर भालू से व्यक्ति की जान बच पाई.
श्योपुर: काकोरा तोड़ने के दौरान अधेड़ पर भालू का हमला, बाल- बाल बची जान - काकोरा तोड़ने के दौरान भालू का हमला
श्योपुर के विजयपुर में काकोरा तोड़ रहे प्रीतम मोगिया पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया. भालू के चंगुल में फंसे अधेड़ की आवाज सुनकर पास में ही मौजूद उनका भतीजा ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गया, तब जाकर किसी तरह जान बचाई जा सकी. फिलहाल प्रीतम मोगिया को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
भालू का हमला
हमले में घायल प्रीतम को अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद विजयपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल को जब परिजन विजयपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, तो अस्पताल के डॉक्टरों ने इलाज करने से ही मना कर दिया. परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज के लिए गुहार लगाई, लेकिन डॉक्टर ने इलाज करने से साफ इनकार कर दिया.
Last Updated : Aug 31, 2020, 5:57 PM IST