श्योपुर। जिले की जीवनदायिनी कही जाने वाली सीप नदी शहर के बीचों बीच से गुजरती है. बारिश के समय इस नदी पर बने बंजारा डैम में पानी भर जाता है. पहली बारिश में ही डैम भर गया है, जिसे देखने के लिए लोग बंजारा डैम पहुंच रहे हैं.
पहली बारिश में ही ओवर फ्लो हुआ बंजारा डैम, देखने पहुंच रहे लोग - मानसून
श्योपुर में सीप नदी शहर के बीचों बीच से गुजरती है. गुरुवार को हुई जंगल में तेज बारिश के कारण सीप नदी का जलस्तर बढ़ गया है और बंजारा डैम के ऊपर से होकर पानी निकलने लगा है.
गुरुवार को हुई तेज बारिश के कारण सीप नदी का जलस्तर बढ़ गया है और नदी के किनारे पर्यटक स्थल के तौर पर बनाया गया बंजारा डैम के ऊपर से होकर पानी निकलने लगा है. जिससे इस पर्यटन स्थल की सुंदरता और भी बढ़ गई है. शहर के लोग इस नजारे को देखने के लिए यहां पहुंच रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार इस साल बारिश अच्छी होने की संभावना है, जिले में गर्मियों के मौसम में जल संकट गहरा जाता है, उसमें भी इस साल अच्छी बारिश होने के कारण निजात मिलेगी. आने वाले समय में पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा.