मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाली गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार, ATM से लूटे थे 20 लाख रुपए - श्योपुर

जिले में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बाली गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया बदमाश एटीएम से 20 लाख रुपए लेकर फरार हो गया था.

Police with thieves
बाली गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Apr 8, 2021, 8:33 AM IST

श्योपुर।जिले में चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी दौरान बड़ौदा रोड स्थित नब्बन मार्केट में पुलिस ने बाली गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 2 लाख रुपए नकदी, एक बाइक, गैस कटर, एटीएम की ट्रे सहित अन्य सामान बरामद हुआ है.

गैस कटर से ATM काटकर 20 लाख की चोरी

25-26 मार्च की रात बाली गैंग के सदस्य अपने साथियों के साथ मिलकर गैस कटर से एटीएम काटकर करीब 20 लाख रुपए उड़ा लिए थे. जिनकी तलाश पुलिस कर रही थी. बाद में जानकारी मिली कि पीपल्दी गांव निवासी जगमाल खान के घर पर घटना के कुछ दिन पहले अज्ञात व्यक्ति आकर रुके हैं. जिनके साथ मिलकर उन्होंने एटीएम काटकर पैसे निकाल लिए.

इंदौर में पुलिस ने चोरी में शामिल नाबालिग को पकड़ा

बाली गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार

एएसपी प्रेमलाल ने कहा कि एटीएम काटकर लाखों रुपये पार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से नकदी और अन्य सामान भी जब्त किए हैं. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details