श्योपुर। आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड बनाने पहुंची टीम के साथ कुछ युवकों ने दबंगई दिखाकर उनके साथ मारपीट कर दी. मारपीट करने वाले युवक खुद को दिल्ली का अधिकारी बता रहे है. इस दौरान युवकों ने टीम को फर्जी बताकर उन पर तमाचे जड़ दिए. हालांकि, इस घटना को किसी अज्ञात ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये है पूरा मामला
मामला वीरपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव ग्राम पंचायत का है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मुरैना जिले के सबलगढ़ तहसील इलाके के कुछ युवा मुरैना-श्योपुर बॉर्डर सीमा पर स्थित बड़ागांव ग्राम पंचायत में आयुष्मान भारत के कार्ड बनाने के लिए आए हुए थे. उन्होंने कुछ लोगों के कार्ड बनाए ही थे कि इतने में कुछ युवक वहां पहुंच गए, जिन्होंने कार्ड बनाने वाली टीम के साथ जमकर मारपीट कर दी. फिर उन्हें गालियां देकर वहां से भगा दिया. आरोपी युवक खुद को दिल्ली का अधिकारी बता रहे है, लेकिन हकीकत में वह विजयपुर इलाके के ही निवासी है, जिन्होंने वीरपुर क्षेत्र में आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का काम लिया हुआ है.
आयुष्मान भारत कार्ड बनाने आई टीम को दबंगों ने पीटा आयुष्मान भारत योजना को लेकर निकली वाहन रैली
इस घटना को लेकर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह राजपूत का कहना है कि सबलगढ़ के युवा श्योपुर जिले के बड़ागांव में आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का काम कर रहे थे. इस बात पर यहां कार्ड बनाने का काम करने वाले कुछ अन्य युवाओं ने उनके साथ मारपीट कर दी. फिलहाल इस संबंध में कोई शिकायत अभी तक प्राप्त नहीं हुई है. इस वजह से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.